The House That Spoke by Zuni Chopra Is Different From Your Usual YA Fantasy Novel

Imagine living in a house as old as time, with a living and breathing library at your disposal, an ornate fireplace, and an armchair to sit back for hours and read. No, I am not talking about the library from Beauty and the Beast. But yes, this could easily be a dream for all book lovers, especially when cooped up indoors during the pandemic. Who would not want a beautiful house where you could while away hours on an end, as time passes slowly by?

Soon to turn 15, Zoon Razdan, luckily has exactly that in Zuni Chopra’s YA novel, The House That Spoke. She lives with her mother, Shanti, in Srinagar in their ancestral house. Her grandma lives close by, down the street. Zoon loves her home. Her favourite place in the house is the library where she loves spending her mornings and having some noon chai. Thus, when one day Zoon finds a realtor, Mr. Qureishi in her house, all hell breaks loose and strains her relationship with her mother. Zoon then embarks on an adventure to stop her mother from selling the house. To help out, she has a bunch of curious and unlikely friends along with her shy and newly found friend, Altaf. Altaf is Shanti’s friend, Lameeya’s son.

The House That Spoke is suffused with a fairy tale atmosphere that is a cross between Beauty and the Beast and the Chronicles of Narnia because her own historic house is a portal to both adventure and danger. Despite this magical element, Zoon’s adventures and life are tangled with the dangers that anyone living in Srinagar might face from acts of terrorism to government and army excesses. Chopra portrays the ‘normal’ in Kashmir through Zoon’s eyes: from stray shooting to a bomb blast. The fact that even a 15 year old knows how to navigate through this terror and thinks of it every time she crosses the street to see her grandma, her tathi, manifests the way in which the state has been paralysed with violence and how successive governments have failed it. Hence, the magic evoked in The House That Spoke is fraught with the realities of everyday life, of the darkness that engulfs the state and how Zoon, in trying to save her house, must also save her home from this inexplicable darkness.

This makes The House That Spoke different from your usual YA fantasy novel. It is one that allows teenagers to not just read a fast paced, fun adventure tale but also learn about the different facets of Kashmir: from its syncretic culture to its beauty of passing seasons. The fact that a 15 year old girl is the protagonist makes the story even more delightful. For a change, it is not a male protagonist venturing out to save the world.

Zuni Chopra’s prose is rich and evocative, perfectly mirroring Zoon’s opulent house and her surreal natural surroundings. Each sentence is laden with beautiful and layered descriptions that bring Zoon’s house and Kashmir alive in the minds of the readers. Zuni’s writing makes the novel superbly visual and lets our imagination paint vivid pictures from her words.

The House That Spoke is a great novel to get the kids to read after the usual TV and internet simulations reach a saturation point. The novel can also pave the way to start conversations with youngsters about Kashmir and its condition, particularly given that it is always in the news. Also, you get to support some homegrown YA genre novels that are only now getting the praise and support they need. Cheers to that, always!

You can buy this book here.

A-Country-Without-a-Post-Office Book Cover

Book Review – Agha Shahid Ali’s The Country without a Post Office

Mere words are not enough to capture the sheer brilliance of Agha Shahid Ali’s poems and their plaintive cry for his beloved homeland. 

The poems of The Country Without a Post Office (published in 1997) are complex and allusive, recalling the culturally rich past of Kashmir, linking that to the carnage in the 1990s. This creates a haunting continuum to the idea of Kashmir- of how it used to be a land where religion, culture, folktales merged effortlessly and how now it has turned into a land where, “death flies in.”

Needless to say, the poems in this collection are nostalgic, bemoaning the state of Kashmir of the 90s. Nostalgia comes naturally in Ali’s poetry which the blurb describes as “Agha Shahid Ali’s finest mode, that of longing.”

 

Kashmir Vale
Michael Petersen [CC BY-SA 3.0 (http://creativecommons.org/licenses/by-sa/3.0/)]

This longing though is immersed not only in the melancholic but also the political, historic and the literal. Each poem mingles intense pain of various kinds, be it the pain of losing a son or a relative; the distance between families; of the silence in the wake of the aftermath, with the history, culture, and the politics of the decade that pillaged an entire state. All of this pierce the reader’s heart and soul and engulf them in a profound sadness the poet holds for his home.

 

Some remarkable poems that portray this continuum and make the reader engage with Kashmir rather than dismissing it as a mere site of never ending conflict include the beautiful, A History of Paisley that uses the motif of the ubiquitous paisley (often seen embroidered or printed on various fabrics), A Footnote to History, At the Museum that takes a hard factual look at the emblem of our civilization, The Dancing Girl bronze statue from Harappa or the sweeping, I Dream I am the Only Passenger on Flight 42 to Srinagar which in careful couplets and tercets marks the violent culmination of a 1000 year old civilisation. The opening prose poem, The Blessed Word: A Prologue, itself establishes this continuum and the mode of longing by evoking powerful imagery of Srinagar under siege and by invoking the different names the state has had in its past. In doing so, the poet seems to be crying out for the ravaged state and its people. 

 

Kashmiri_people_in_Dale_Lake_kashmir
Dashrathgoyal85 [CC BY-SA 4.0 (https://creativecommons.org/licenses/by-sa/4.0)]

Rich and decadent metaphors that suffuse his poems such as the Kashmir rose, the famed saffron spice , the paradise like Mughal gardens, the majestic mountain peaks, the stately chinar tree or the floating gardens of the Dal Lake lie uneasily in stark contrast to the conflicted reality of the state. 

A case in point is the pertinent poem, The Floating Post Office. It portrays, in Ali’s typical style of invoking quaintness, a post boat delivering letters on the sly through a network of waterways when the roads are shut.

 

This poem brings to attention the title of the collection itself and how this poem and the title highlight that communication is a lifeline for “the city from where no news can come.” The titular poem also depicts letters unanswered, letters unsent en masse because communication has been blocked. 

Now, think long and deeply about the ramifications of all forms of communication being cut off in today’s highly connected, globalised world. Think then about what happens in Kashmir, where when the rest of the world enjoys high speed internet and India basks in its Jio revolution, an entire state becomes metaphorically a country without a post office. 

हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं। (कड़ी निंदा सन्देश )

लांस नायक राघव यादव आतंकवाद के शिकार हो गए। कश्मीर में ड्यूटी पर कोई उन्नीस बीस साल के लौंडे ने गोलियों से छलनी कर दिया। बन्दूक उनके पास भी थी, पर उसको चलाने पर पाबंदी थी सरकार की तरफ से। इस से पहले कि ये समझ पाते कि सरकार जाये भाँड़ में, बन्दूक निकालो और गोली मारो, लड़के ने गोली चला दी थी। शहीद हो गए ।
सलामी के बाद शव को परिवार वालों को सौंप दिया गया। साथ में एक चिट्ठी भी थी जिसमें कुछ ऐसा लिखा था –

प्रिय रेखा

हमारा सर्दी खांसी अभी पहले से बेहतर है। तुम कैसी हो? अच्छा ज़्यादा न्यूज मत देखना। हालत खराब है यहाँ पर । माँ को मालूम होगा तो घबरा जायेगी । अच्छा, एक बात सुनोअगर ड्यूटी करते वक़्त हमको कुछ हो जाता है तो हमको फिर से जिंदा करने काएक उपाय है। प्रधानमन्त्री जी से अगर कड़ी निंदा सन्देश लाकर हमारे कानों में कही जाएगी तो हम ज़िंदा हो जायेंगे फिर से। येबात ध्यान रखना। नीचे देखो, सन्देश बिलकुल ऐसा ही होना चाहिए। ज़रा भी इधर उधर होने से ये काम नहीं करेगा

“आज हमारे कुछ जवान देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। हमारा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भुला पायेगा। मित्रों, इसी के साथ मैं इस हमले की कड़ी निंदा भी करना चाहूंगा और हमारे पड़ोसी मुल्क को ये चेतावनी देता हूँ कि आतंकवाद का समर्थन बंद करे वरना चूहे मारने की दवा हमारे पास है। लांस नायक यादव को मेरी कोटि कोटि श्रद्धांजलि ।”

बिलकुल ऐसे ही होना चाहिए ये सन्देश, ज़रा भी इधर उधर नहीं। माँ का ख़याल रखना।

तुम्हारा रघु।

नायक यादव की पत्नी रेखा के चेहरे पर ख़ुशी की लहर आ गयी। अपने आँसुओं को पोंछ कर उसने घरवालों को वो चिट्ठी दिखाई। बैठक हुई और फैसला लिया गया कि प्रधानमन्त्री जी से कड़ी-निंदा सन्देश लेकर शव के कानों में पढ़ा जाएगा। पिताजी ने दिल्ली जाने का फैसला लिया। झंझारपुर से दिल्ली का सफर तय करके वो प्रधानमन्त्री कार्यालय पहुँचे। बाहर खड़े सिपाहियों ने थोड़ी बातचीत के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए अंदर जाने दिया। अंदर में बड़े बाबू ने चिट्ठी पढ़ी और कहा – “ये तो रक्षा मंत्रालय का मामला है, आप रक्षा सचिव से मिलिए, उनसे ये सन्देश लिखवा लीजिये।”
पिताजी ने दो टूक कह दिया कि सन्देश तो प्रधानमन्त्री जी से ही चाहिए। बड़े बाबू ने कंप्यूटर पर सॉलिटेयर(ताश) का नया गेम शुरू करते हुए कहा – “कम से कम एक दस्तखत ले आईये रक्षा विभाग से, काम जल्दी आगे बढ़ेगा।”
यादव जी को बात ठीक लगी सो वो रक्षा मंत्रालय पहुँचे। पर कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ। वहाँ तो दरबानों ने ही अंदर नहीं जाने दिया, कहा -“चचा, आपका बेटा इंसान था न?”
यादव जो को बात समझ नहीं आयी।
“हाँ, तो मान लेते हैं आपका बेटा इंसान था, उस हिसाब से आपको तो मानव संसाधन विकास मंत्रालय जाना चाहिये। यहाँ आपकी दाल नहीं गलेगी ।”

यादव जी को बात ठीक ही लगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को पहुँचे। वहाँ कुछ पढ़े लिखे लोगों का जमावड़ा था। दरवाज़े पर दो चौकीदार एन.सी. ई .आर.टी की किताबों पर अपनी अपनी राय रख रहे थे। हाल ही में निकली इतिहास की किताबों में प्रधानमन्त्री जी को बजरंगबली का अवतार बताया गया था और पहला हवाई जहाज़ हमारे देश में बना, इसके प्रमाण में बजरंगबली के गदे को चित्रित किया गया था। कंधे पर रक्खें और उड़ जाएँ। अध्याय के अंत में ये साबित कर दिया गया था कि आज भी हमारे प्रधानमन्त्री जहाज़ में इतना इसलिए उड़ते हैं क्योंकि वो कभी बजरंगबली हुआ करते थे। दोनों चौकीदार वामपंथी लग रहे थे, बार बार मार्क्स को हवाई जहाज़ का निर्माता-पिता बताते। यादव जी से और नहीं रहा गया। दखल देते हुए बोले कि उन्हें मंत्री जी से दस्तखत लेनी है। दोनों चौकीदार हँसने लगे, यादव जी से भाग निकलने को कहा। दरअसल ये दोनों आई.आई.टी. से प्रोफेसर पद से रिटायर्ड होकर कोई नौकरी की खोज में आये थे। मंत्री मैडम जी ने चौकीदार बना दिया।

यादव जी ने भागना ही उचित समझा। वापस प्रधान मंत्री कार्यालय गए। जैसे ही ये दरवाज़े से अंदर गए कि गृह मंत्री बाहर की ओर आये। दोनों की नज़रें मिलीं और गृह मंत्री ने कहा – “आप यादव जी हैं न ! हाँ, मैं था वहाँ जब सलामी दी जा रही थी। आपके बेटे की शहादत हम कभी नहीं भूल सकते। और प्रधानमंत्री जी ने हमले की कड़ी निंदा भी कर दी है। कहिये क्या सेवा कर सकते हैं आपकी ?”
यादव जी की आस जगी। उन्होंने चिट्ठी मंत्री जी को पढ़ाई। मंत्री जी ने कहा कि ये काम तो वो भी कर सकते हैं। जब से ओप्पोसिशन से सरकार में आये हैं, यही काम तो कर रहे हैं। कड़ी निंदा सन्देश खूब लिखना जानते हैं। तुरंत हूबहू कड़ी निंदा सन्देश लिखकर यादव जी के हाथ में थमा दी। यादव जी ने कहा कि ये मेरे बेटे की मौत और ज़िन्दगी का सवाल है। चिट्ठी तो प्रधानमन्त्री जी से लेनी पड़ेगी। गृह मंत्री ने अपने मंत्रालय के नंबर दो मंत्रालय होने का हवाला दिया और कहा कि ऐसे काम प्रधानमंत्री वापस उनके पास ही भेजते हैं। हम सालों से ऐसे कड़ी निंदा वाले सन्देश देशवासियों के लिए लिखते रहे हैं।
“वो क्या है न प्रधानमंत्री जी तो व्यस्त रहते हैं, सो पोस्टल विभाग हमें ही दे दिया है। फिर भी आप पूछताछ कर लीजिये। ये नोट लेकर जाइए, प्रधानमंत्री ऑफिस में दाखिला मिल जाएगा ।” यादव जी की जान में जान आयी। गृह मंत्री की पैरवी वाली नोट लेकर दाखिला मिल गया। प्रधान-सचिव के पास दरख्वास्त भेजी गयी। कुछ एक-आध घंटे बाद, चिट्ठी आ गयी।
प्रधानमंत्री जी की मेज़ से –

आज हमारे कुछ जवान देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। हमारा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भुला पायेगा। मित्रों, इसी केसाथ मैं इस हमले की कड़ी निंदा भी करना चाहूंगा और हमारे पड़ोसी मुल्क को ये चेतावनी देता हूँ कि आतंकवाद का समर्थन बंदकरे वरना चूहे मारने की दवा हमारे पास है। लांस नायक यादव को मेरी कोटि कोटि श्रद्धांजलि

यादव जी ने चिठ्ठी को सहेज कर एक डिबिया में बंद किया और वापस अपने घर पहुंचे। ये सब होते होते करीब एक महीना निकल गया था । बेटे का शव बर्फ में रखा था। पत्नी ने चिट्टी निकाली और नायक यादव के कानों में सुनाया। सभी नायक यादव के उठने का इंतज़ार करने लगे।
मेहमानखाने में टीवी पर समाचार बुलेटिन चल रहा था – भारतीय प्रधानमंत्री ने अमरीका में अपना लोहा मनवाया। अमरीका ने भी माना हमारे प्रधानमंत्री को बजरंगबली का अवतार।

यादव जी कमरे में गए। वहाँ टीवी में भारत के प्रधानमंत्री को अमरीका के राष्ट्रपति गदा देकर सम्मानित कर रहे थे।
सभी कमरे में आए। अभी तक लगभग सभी ने चिट्ठी नायक यादव की कान में पढ़ दी थी। नायक यादव नहीं उठे ।
यादव जी ने चिट्ठी मंगवाई। उस पर प्रधानमंत्री जी के हस्ताक्षर नहीं थे, हाँ हस्ताक्षर का रबर स्टाम्प था। यमलोक में बिना असली हस्ताक्षर के चिट्ठी मान्य नहीं की गयी। प्रधानमंत्री जी अमरीका में थे। नायक यादव यमलोक में। सांत्वना सन्देश मिला, कड़ी निंदा भी हुई, पर नायक वापस नहीं आ सके।
यादव जी सर पर हाथ धरकर बेटे की अंतिम संस्कार की तैयारी में लग गए।
बात को करीब दो साल बीत गए। समाचार आया कि कश्मीर के बारामुला में सत्रह जवानों को आतंकवादियों ने ढेर कर दिया। प्रधानमंत्री अब की बार सरप्राइज दौरे पर पाकिस्तान में थे। आतंकियों ने उनको सरप्राइज कर दिया। प्रधान सचिव ने होशियारी दिखाई। कड़ी निंदा वाली प्रेस विज्ञप्ति चैनलों को थमा दी। अगले पाँच दिनों तक यादव जी की चिट्ठी एक संशोधन के साथ सभी चैनलों पर चलती रही –

आज हमारे कुछ जवान देश की सेवा में शहीद हो गए हैं। हमारा देश उनके बलिदान को कभी नहीं भुला पायेगा। मित्रों, इसी के साथ मैं इस हमलेकी कड़ी निंदा भी करना चाहूंगा और हमारे पड़ोसी मुल्क को ये चेतावनी देता हूँ कि आतंकवाद का समर्थन बंद करे वरना चूहे मारने की दवा हमारेपास है। लांस नायक यादव शहीदों को मेरी कोटि कोटि श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री हस्ताक्षर (रबर स्टाम्प)
भारत सरकार

Picture Credits – Indian Express(Only for illustrative purposes.)

Kashmir, Kaschmir,Cashmere..Or Cauchemar in a Sea of Stories

“Yaathum oorae yaavarum kelir”

This very famous quote from the Tamil poet Kaniyan Poongundranar depicted in the United Nations means “All town is home, all men our kin’. Today, with the world having reduced to one global village, the idea of all towns being home seems quite a possibility. Yet for a lot of us what prevails more than often is -“Home is where heart is”. No matter how far and wide we travel, how old and wise we grow, our heart continues to tick specially for that one place we call ‘Home’. Continue reading “Kashmir, Kaschmir,Cashmere..Or Cauchemar in a Sea of Stories”

The Hindu! Take a bow!

Positivity! Where art thou? Hope! Where art thou?

The country is debating Mr. Aamir Khan’s statements at ‘Ramnath Goenka Awards for Excellence in Journalism’. Irrespective of our political leanings, I am sure most of us would agree with at least one part of his statement where he says something to the effect of – “We are afraid to open the newspapers every day”  Indeed, we are!   Continue reading “The Hindu! Take a bow!”